बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने UCC और वन नेशन वन इलेक्शन पर अपना रूख साफ कर दिया है. उन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए इसकी समीक्षा की मांग भी की है!.
4 जून को चुनाव नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कवायद जारी है. BJP के नेतृत्व में NDA ने राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है. मीडिया में BJP के सहयोगियों की मंत्री पद के डिमांड की अलग-अलग सूचियां तैर रही हैं. मंत्री पद का तो नहीं पता लेकिन BJP के एक अहम सहयोगी JDU ने तीन अहम मसलों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. ये तीन मुद्दे हैं अग्निवीर, UCC और वन नेशन,वन इलेक्शन.!
UCC के मुद्दे पर JDU महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया!
UCC पर हमारा रुख आज भी जस का तस है. हमने तब भी कहा था कि इस मामले पर सभी स्टेट होल्डर को साथ लेकर उनके विचारों को समझने की जरूरत है.
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन के मसले पर JDU ने सरकार का समर्थन किया है. इस मसले पर केसी त्यागी ने कहा कि जहां तक वन नेशन वन इलेक्शन की बात है उनकी पार्टी इसके समर्थन में हैं.