राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, के निर्देशानुसार जिले में तंबाखू एवं अन्य मादक पदार्थों के उपयोग के नियंत्रण एवं धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभाव की रोकथाम हेतु राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला रायपुर के समस्त थाना से दो दो प्रतिभागियों को आमंत्रित कर कोटपा एक्ट 2003 के विभिन्न धाराओं एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं नशा मुक्ति के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह, राज्य पुलिस सेवा ज्योत्सना चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन से डॉक्टर प्रीति नारायन, जिला नोडल अधिकारी NTCP जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार मेजरवार के निर्देशानुसार किया गया ।।।उक्त कार्यक्रम अंतर्गत धारा 04 के तहत सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन प्रतिबंधित है। साथ ही कोटपा एक्ट की धारा 06 ब के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को धूम्रपान एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पाद बेचने व खरीदने पर प्रतिबंध है। तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते पाये जाने पर समझाईश देने के साथ-साथ नो स्मोकिंग व नाबालिग बच्चों के खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध का बोर्ड लगाते हुए चलानी कार्यवाही किए जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कार्यस्थल में स्ट्रेस को कैसे कम करे विषय में प्रशिक्षण दिया गया।।।कार्यक्रम में उचित मार्गदर्शन एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य नोडल अधिकारी डॉ कमलेश जैन , श्रीमती ख्याति जैन, राज्य लीगल सलाहकार, विलेश रावत, संभागीय प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर वाइटल स्ट्रेटजीज, डॉ राहुल वर्मा , मनोरोग एवं नशा मुक्ति विशेषज्ञ, उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में ,स्वास्थ्य विभाग से जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रीति नारायन , जिला सलाहकार डॉ विजेंदर कौर , काउंसलर अजय कुमार, सोशल वर्कर नेहा सोनी एवं सेकेट्रियल असिस्टेंट कोमल चंद साहू , लीना सिंह साइकेट्रिक सोशल वर्कर, ख़ेमेश साहू, सेकेट्रियल, मीडिया प्रभारी श्री गजेन्द्र डोंगरे के सहयोग से पूर्ण किया गया।