मामला Uttar Pradesh के Auraiya जिले का है. जयमाल के दौरान दुल्हन को कुछ शक हुआ और उसने लड़के से नोट गिनने के लिए कह दिया. फिर क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के औरैया में होते-होते ना हो पाई एक शादी की खूब चर्चा हो रही है (Auraiya UP Viral Wedding). लड़का-लड़की का रिश्ता तय हुआ. परिवारों के बीच सारी बातचीत हो गई. शादी की डेट फिक्स हुई. बारात लड़की के घर पहुंच गई. फिर जयमाल के बाद कुछ ऐसा हुआ कि लड़की ने शादी करने से मना कर दिया. वजह- दूल्हा कथित तौर पर कम पढ़ा-लिखा था और नोट तक गिनना नहीं जानता था!
आजतक से जुड़े सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला जिले के बिधूना तहसील के रामपुर गांव का है. यहां रहने वाली एक लड़की की शादी इटावा में भरथना इलाके के एक शख्स के साथ तय हुई. 7 मई को बारात लड़की के घर पहुंची. खबर है कि जयमाला के दौरान दुल्हन को कुछ शक हुआ और उसने लड़के से नोट गिनने के लिए कह दिया!.
दुल्हन के भाई ने बताया कि दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दिए गए तो वो 100 रुपये भी नहीं गिन पाया. आरोप है कि लड़का 20 रुपये का नोट पहचान तक नहीं पाया और इसी बात पर लड़की ने शादी करने से मना कर दिया. काफी देर तक दोनों पक्षों ने लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी. आखिर में बारात बिना दुल्हन लिए ही घर लौट गई. लड़की के कुछ रिश्तेदारों का कहना है कि उसने सही फैसला लिया.
.