
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को ललित मोदी को जारी किया गया वानुअतु का पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया है। बता दें कि हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि ललित मोदी को दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता प्राप्त कर ली है। हालांकि, अब यहां के पीएम ने ललित मोदी के खिलाफ एक्शन का आदेश दे दिया है।
पीएम ने आदेश में क्या कहा?
प्रधानमंत्री जोथम नापत की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है- “मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह श्री मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करे।” आदेश में आगे कहा गया- “उनके आवेदन के दौरान की गई इंटरपोल स्क्रीनिंग सहित सभी मानक पृष्ठभूमि जांच में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ। मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने पर्याप्त न्यायिक साक्ष्य की कमी के कारण ललित मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोधों को दो बार खारिज कर दिया है। ऐसी कोई भी चेतावनी मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही अस्वीकार कर देती।”
पासपोर्ट रखना विशेषाधिकार है, न कि अधिकार- PM
वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने अपने आदेश में कहा- “वानुअतु पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार, और आवेदकों को वैध कारणों से नागरिकता प्राप्त करनी चाहिए। इनमें से किसी भी वैध कारण में प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जो कि हाल ही में प्रकाश में आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था।”
ललित मोदी ने 2010 में भारत छोड़ा
ललित मोदी ने साल 2010 में भारत छोड़ दिया था। इसके बाद से माना जाता है कि अभी वह लंदन में रह रहा है। IPL के अपने कार्यकाल के दौरान ललित मोदी पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा था। इसके बाद से ही ललित मोदी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वांछित सूची में शामिल है।