नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और डेब्यू कर रहे खिलाड़ी सैम कोस्टांस के बीच झड़प देखने को मिली. इस घटना के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली को दोषी ठहराया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकटर केरी ओकीफी ने भी विराट कोहली को अहंकारी कहा था. कुछ देर बाद उन्होंने विराट से माफी मांगी और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैं विराट कोहली के व्यवहार को अहंकारी कहने के लिए माफ़ी चाहता हूं. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था. यह उसका स्वैग है और इसी तरह से क्रिकेट खेलता है. वह थोड़ा नाराज़ हो गया और उसने इस तरह से रिएक्शन दिया. कोहली एक जोशीले क्रिकेटर हैं और उनकी आक्रामकता ही उन्हें एक कंपटिटीव क्रिकेटर बनाती है.”!
वहीं, जस्टिन लैंगर इस झड़प के पक्ष में थे. लेकिन शारीरिक संपर्क के नहीं. जस्टिन लैंगर ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि विराट कोहली अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन मैं शारीरिक संपर्क से सहमत नहीं हूं. हमारे खेल में इसके लिए कोई जगह नहीं है.” इसके अलावा कई क्रिकेटर्स ने विराट कोहली को ही इसका दोषी ठहराया.
बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे 19 साल के ओपनर सैम कोस्टांस को जानबूझकर मैच के दौरान टक्कर मारी. अंपायर की नजर पड़ने के बाद दोनों प्लेयर्स को अलग कराया गया. विराट कोहली पर इस हरकत के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया!