जिला अस्पताल पंडरी में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
दिनांक 10 अक्टूबर 2024 “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ” के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी के निर्देशन में, एवम नोडल अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम के मार्ग दर्शन मे, जिला अस्पताल पंडरी में मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। प्रति वर्ष मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस बार की थीम ” कार्य क्षेत्र मे मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया””it is time to prioritize mental health in the workplace “. रखा गया है। कार्य स्थल पर अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान कैसे करें इस बारे में सर्व प्रथम नोडल अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम ने अपने विचार रखें।तत्पश्चात मनोचिकत्सक डॉक्टर अविनाश शुक्ला, डॉक्टर शोएब ने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान कार्य स्थल में कैसे रखे बताएं उन्होंने कहा कि अपने सहकर्मियों को अपनी समस्याओ के बारे में खुलकर बात करें। साथ ही पारिवारिक दायित्वों में सामंजस्य स्थापित करें। डॉक्टर निलय मोजरकर ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से मदद लेने मे संकोच न करें। डॉक्टर आशुतोष गुप्ता पंडरी ने कहा कि किसी को भी लगातार 2 सप्ताह से अधिक तनाव महसूस होता है तो उन्हें टोल फ्री नंबर 14416 टेली मानस सेवा से संपर्क करना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल अन्य चिकत्सको ने भी अपने विचार रखे जिसमें डॉक्टर लक्षमेंद्र यादव, डॉक्टर शोभा शर्मा, डॉक्टर दीक्षा, मेट्रन सरोज खोरपे इत्यादि ने भी आज के दिवस पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम के अंत में जिला रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी ने उदाहरण सहित मानसिक स्वास्थ्य देखभाल पर चर्चा की। विश्व भर में हर साल लगभग 8 लोग आत्महत्या से मरते हैं। डब्लू एच ओ के अनुसार आत्महत्या 15 से 45 वर्ष की उम्र में तीसरा सबसे बडा कारण है 79% आत्महत्या भारत जैसे निम्न मध्यम आय वाले देशों में होता हैं। हमारे देश में पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में आत्म हत्या में वृद्धि हुई है जो चिंता का कारण है। निराशा, गरीबी, नशा का प्रयोग इत्यादि कारण आत्महत्या के विचारों को जन्म देता है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्पर्श क्लिनिक के समस्त स्टॉफ डॉ अविनाश शुक्ला , डॉ शोएब ख़ान उपस्थित रहें।।