आमतौर पर लोग देश की सेवा के लिए पुलिस की मौकरी करते हैं. जो देश में बदलाव चाहते हैं, जो ये चाहते हैं कि देश का कानून लोगों की रक्षा कर सके, वो लोग जब पुलिस की नौकरी करते हैं तो नागरिकों का भला करने की मंशा रखते हैं. लोगों को किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो, उन्हें हर काम सही तरीके से होता मिले और देश से क्राइम कम हो जाए, ये पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है. लेकिन राजस्थान के एक एसआई ने सिर्फ जल्द से जल्द करोड़पति बनने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी थी.
हम बात कर रहे हैं 2021 बैच में एसआई बने रमेश बिश्नोई की. रमेश ओर अफीम तस्करों के साथ मिलीभगत रखने का आरोप लगा था. जब इस मामले की जांच की गई तो सारे आरोप सही निकले. तस्करों के साथ मिलकर ,रमेश जल्द पैसे बनाना चाहता था. वो उन्हें आराम से धंधा करने देता था और बदले में अच्छा-खासा कमीशन लेता था. लेकिन पकड़े जाने के बाद अब रमेश बिश्नोई को सस्पेंड कर दिया गया है.
दो साल में किया ऐसा कारनामा
2021 में एसआई बनने के बाद रमेश ने अपने काले कारनामे शुरू कर दिए थे. दो साल के प्रोबेशन काल में ही उसे दो बार सस्पेंड किया गया था. पहली बार उसे बीकानेर के नोखा थाने में ड्यूटी दी गई थी. वहां सस्पेंड होने के बाद दूसरी बार वो पांचू थाने आया. यहां भी उसे सस्पेंड किया गया. अब उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया
अफीम तस्करों से कमाई
रमेश जल्द से जल्द करोड़पति बनना चाहता था. इसके लिए उसने अफीम तस्करों से सांठ गांठ कर ली थी. पिछले महीने अरेस्ट हुए अफीम तस्करों ने भी रमेश बिश्नोई का नाम लिया था. रमेश ने अफीम तस्करों को जेल से छुड़ाने की कोशिश भी की थी. एक तस्कर उसका रिश्तेदार निकला. तस्करों से रमेश अच्छे पैसे लेता था. पुलिस की छत्रछाया में ये तस्कर आराम से अपना बिजनेस कर रहे थे. लेकिन अब इनपर पुलिस ने लगाम लगा दी है.