कोरबा। तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए स्टंट के वीडियो बनाने वाले एक यू-ट्यूबर मोहनीश कर्ष को यह शौक भारी पड़ गया। ब्लॉगिंग के लिए वीडियो बनाते समय उसकी स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था। कुसमुंडा थानांतर्गत गेवरा बस्ती निवासी शिक्षक अनिल कुमार कर्ष के बेटे मोहनीश कर्ष को स्पोर्ट्स बाइक को तेज रफ्तार के साथ दौड़ाते हुए वीडियो बनाने और उसकी ब्लॉगिंग करने शौक था। उसने यूट्यूबर के रूप में अच्छी खासी पहचान बना ली थी। मोहनीश आईटीआई करने के बाद बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई भी कर रहा था। वह शहर के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों की सड़कों पर अपनी स्पोर्ट्स बाइक का में फरटि भरते हुए ब्लॉगिंग करता था।
रविवार को भी वह अपने साथी के साथ स्पोर्ट्स बाइक से निकला था। गेरवाघाट मार्ग से दर्री की ओर जाते वक्त मोड़ पर बाइक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं पेड़ का एक हिस्सा भी टूट गया। गंभीर रूप से घायल मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि पिता अनिल कुमार कर्ष करतला विकासखंड के ग्राम बोतली स्थित सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक पदस्थ हैं। पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उसके साथी के बयान से साफ होगा कि हादसा कैसे हुआ।