बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का 89वां जन्मदिन 6 जुलाई को तिब्बती मंदिर और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद, बोधगया द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस दिन के उत्सव की शुरुआत तिब्बती मंदिर में एक विशेष प्रार्थना सत्र के साथ हुई। सुबह 7 बजे और सुबह 7:30 बजे बोधगया के नामग्याल तिब्बती मंदिर से फूलों से सजाए गए तख्त पर परम पावन के चित्र को लेकर एक रंगीन जुलूस निकाला गया और एक बार परिक्रमा करते हुए महाबोधि मंदिर तक गया और फिर बुद्ध को वस्त्र अर्पित करने के लिए मुख्य मंदिर में प्रवेश किया।
बोधगया के फ्रामाहा निपोन प्रसांडी के नेतृत्व में नामग्याल तिब्बती मंदिर के लामा और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद के भिक्षु, बीटीएमसी सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी और सदस्य किरण लामा जुलूस में शामिल हुए। नामग्याल तिब्बती मंदिर लौटने पर परम पावन के लिए प्रार्थना करते हुए 90 दीए जलाए गए। उस दिन को ‘सार्वभौमिक करुणा दिवस’ के रूप में घोषित किया गया।
सरगुजा : जिले के मैनपाट में बुद्धिस्ट धर्म गुरु दलाई लामा का जन्मदिन शनिवार को मनाया गया. तिब्बती समुदाय के लोगों ने अपनी संस्कृति व सभ्यता के साथ दलाई लामा का 89वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान डांस, गाना, तिब्बती वेशभूषा के साथ तरह-तरह के नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में सीतापुर एसडीएम रवि राही तिब्बती समुदाय के बीच पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रशासन के लोग शामिल हुए और बेहद ही अच्छा कार्यक्रम रहा, जिसका हमने खुब आनंद लिया.