क्रेडिट कार्ड के माध्यम किए जाने वाले खर्च में इस साल बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मार्च में क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए खर्च का प्रतिशत ईयर ओवर ईयर (YoY) बेसिस पर 20% बढ़ गया है। इसी तरह ऑफलाइन खर्च भी ईयर ओवर ईयर बेसिस पर 19 प्रतिशत बढ़ गया है। फाइनेंशियल मार्केट में क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सबसे बड़ा बैंक है। इसका मार्केट शेयर 20.20 प्रतिशत है।
HDFC Bank के बाद क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले अन्य दो सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इसमें दूसरे नम्बर पर है जबकि ICICI Bank तीसरे स्थान पर है। मार्च में कुल क्रेडिट कार्ड खर्च ईयर ओवर ईयर बेसिस पर 1.64 लाख करोड़ (via) बताया गया है। इसमें ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड खर्च 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बताया गया है जिसमें 20 प्रतिशत ईयर ओवर ईयर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। मार्च में ही ऑफलाइन ट्रांजैक्शन में ईयर ओवर ईयर बेसिस पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। यह खर्च 60,378 करोड़़ रुपये बताया गया है।
मार्च तक जारी किए गए क्रेडिट कार्ड की संख्या में 20 प्रतिशत YoY ग्रोथ दर्ज की गई है। जारी किए गए कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या मार्च में 10.2 करोड़ बताई गई है। इस उछाल के साथ मार्च में पहली बार क्रेडिट कार्ड की कुल संख्या 10 करोड़ तक पहुंच गई। यहां पर क्रेडिट कार्ड द्वारा होने वाले खर्च में बढ़ोत्तरी के कारण भी बताए गए हैं।
सबसे बड़ा कारण है कि ग्राहक अब कम मूल्य के ट्रांजैक्शन ज्यादा करने लगे हैं जिससे क्रेडिट कार्ड की मात्रा में बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के साथ पॉइंट ऑफ सेल (POS) की मात्रा भी बढ़ गई है। इसमें ईयर ओवर ईयर 28 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। यह ग्रोथ 18 करोड़ रुपये की बताई गई है। फिर साथ ही ई-कॉमर्स की संख्या भी 41 प्रतिशत से बढ़ गई है। यह ईयर ओवर ईयर बेसिस पर 16.4 करोड़ रुपये बताई गई है।