पीएम मोदी ने 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। ऐसा करने वाले वह तीसरे पीएम बने। उनके पहले पंडित नेहरू ने 17 बार, इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले से झंडा फहराया था।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व किया. प्रतिष्ठित स्मारक ‘विकसित भारत 2047’ के साकार होते सपने का साक्षी बना. भव्य समारोह को देखने के लिए लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराए और राष्ट्र को संबोधित किया. इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत 2047’ है. यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा.
हमारे देश के बच्चों को जाने कैसे-कैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। अगले पांच साल में 75 हजार नई मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी। कोलकाता रेप-मर्डर पर उन्होंने कहा- ऐसे राक्षसों को फांसी पर लटकाया जाए।
इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत है। इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
देश में सेक्युलर सिविल कोड हो, कम्युनल सिविल कोड में 75 साल बिताए
हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बात की है। मौजूदा सिविल कोड एक तरह से कम्यूनल सिविल कोड है। हमारे संविधान की भावना कहती है कि इस विषय पर देश में गंभीर चर्चा हो। जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं। ऐसे कानूनी आधुनिक समाज नहीं बनाते। देश में सेक्युलर सिविल कोड होना चाहिए तब जाकर धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्ति मिलेगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी. 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश समृद्धि और शांति के मार्ग पर चले. हम शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. आने वाले दिनों में हम बांग्लादेश की ‘विकास यात्रा’ के लिए शुभकामनाएं देते रहेंगे क्योंकि हम मानवता के कल्याण के बारे में सोचते हैं.’
#IndependenceDay2024 | PM Modi at Red Fort, says, "We are proud that we carry the blood of the 40 crore people who had uprooted the colonial rule from India…Today, we are 140 crore people, if we resolve and move together in one direction, then we can become 'Viksit Bharat' by… pic.twitter.com/b5njnZsYLM
— ANI (@ANI) August 15, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज हमारे साथ वो युवा भी हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का झंडा बुलंद किया. 140 करोड़ देशवासियों की ओर से मैं अपने सभी खिलाड़ियों और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. अगले कुछ दिनों में भारत का एक बहुत बड़ा दल पैरालिंपिक में भाग लेने के लिए पेरिस के लिए रवाना होगा. मैं अपने सभी पैरालिंपियन को शुभकामनाएं देता हूं. भारत ने बड़े पैमाने पर जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करके यह साबित कर दिया है कि भारत में बड़े पैमाने के आयोजन करने की क्षमता है. 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है, हम उसके लिए तैयारी कर रहे हैं.’
हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा, ‘हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका. आज, हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ बन सकते हैं.’