रायपुर. रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी होने के साथ-साथ राज्य का सबसे बड़ा शहर है. रायपुर एक महत्वपूर्ण औद्योगिक और व्यापारिक केन्द्र है. शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भारत का 6वां सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था. इस सीट का इतिहास अपने आप में काफी दिलचस्प है. राजनीतिक तौर पर देखें तो यहां पिछले 20 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला रहा. इस मुकाबले में बीजेपी की जीत हुई!.
बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल को मिले इतने वोटः 1050351
कांग्रेस के विकास उपाध्याय को मिले इतने वोटः 475066
वोटों का अंतरः 575285
रायपुर लोकसभा सीट में 9 विधानसभाएं आती हैं. इनमें रायपुर की चारों सीटों के अलावा अभनपुर, आरंग, धरसींवा, बलौदाबाजार और भाटापारा शामिल है. इनमें से सिर्फ भाटापारा सीट ही कांग्रेस के पास है जबकि बाकि सभी आठों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस इस सीट पर जीत का खाता खोलने के लिए कड़ी कोशिश कर रही है. लेकिन इस बार भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है!.