BJP Manifesto For Delhi Election: दिल्ली में बिजली, पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त रहेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए यह ऐलान किया है। इस चुनाव में बीजेपी पर मुफ्त योजनाओं
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। उन्होंने दिल्ली वासियों से वादा कि दिल्ली में जन कल्याण की चल रहीं वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार (भाजपा) बनने के बाद भी जारी रहेंगी। योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत और उनमें सुधार किया जाएगा। उनको भ्रष्टाचार मुक्त भी किया जाएगा। भाजपा अपना संकल्प पत्र तीन चरणों में लागू करेगी। यह इसका पहला हिस्सा है।
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया है। उन्होंने दिल्ली वासियों से वादा कि दिल्ली में जन कल्याण की चल रहीं वर्तमान योजनाएं उनकी सरकार (भाजपा) बनने के बाद भी जारी रहेंगी। योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत और उनमें सुधार किया जाएगा। उनको भ्रष्टाचार मुक्त भी किया जाएगा। भाजपा अपना संकल्प पत्र तीन चरणों में लागू करेगी। यह इसका पहला हिस्सा है।
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी।
दिल्ली में बिजली-पानी और महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रहेगी। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में जन कल्याण की सारी योजनाओं को बरकरार रखेगी।
महिला समृद्धि योजना के तहत महिला समृद्धि योजना के तहत बीजेपी दिल्ली की महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये दी जाएंगी। वहीं, गरीब परिवारों को एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी जबकि होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा।
मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है, इसकी जांच होगी: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है और 300 करोड रुपये का घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार बनने पर इस संबंध में जांच की जाएगी। आम आदमी पार्टी संजीवनी योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह यह योजना अपनी सरकार बचाने के लिए लाए हैं।
बीजेपी ने दिल्ली के बुजुर्ग मतदाताओं को लुभाने पर भी खास ध्यान दिया है। नड्डा ने कहा कि 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन की राशि 2,000 रुपये से बढ़ाकर, 2,500 रुपये की जाएगी। वहीं, 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों आदि की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अभी अपना-अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। हालांकि, दोनों दलों ने दिल्ली की जनता से कई वादे कर लिए हैं। आप ने जहां फ्री बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा को बरकरार रखते हुए महिलाओं, पुजारियों और ग्रंथियों को निश्चित मासिक राशि देने का वादा किया है। आप ने दिल्ली की महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह जबकि पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है।