वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 18 जून को वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार सांसद बनने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम का स्वागत करने के लिए पूरा काशी भगवा रंग में डूब गया है। पीएम मोदी के स्वागत में भगवा झंडों से पूरा शहर सज गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 18 जून को दोपहर साढ़े तीन काशी पहुंचेंगे। पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद हेलीकाप्टर से सीधे मेहंदीगंज जाएंगे और वहां एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। किसान सम्मेलन में ही पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान योजना की 17 वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त में 9.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी होगी। बातवाराणसी की कि जाए तो यहां 2 लाख 74 हजार 615 किसान लाभान्वित होंगे। पीएम कृषि सखी के रूप में मान्यता प्राप्त 30 हजार से अधिक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी जारी करेंगे। इनमें वाराणसी की 212 कृषि सखियां भी हैं। पीएम मंच से सांकेतिक के रूप में पांच कृषि सखियों को प्रमाण पत्र देंगे। इनमें वाराणसी की 1 , मीरजापुर की 1 व 3 अन्य राज्यों की हैं।
आपको बता दें पीएम मोदी किसान सम्मेलन के बाद हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। सड़क मार्ग से दशाश्वमेध घाट जाएंगे और वहां गंगा आरती करेंगे। रात आठ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।