Pushpa 2′ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी. 35 साल की एक महिला की इस दौरान मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा घायल हो गया था. काफी बवाल मचने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के पिता ने घोषणा की है कि महिला के परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. और क्या बोले अल्लू अरविंद?
एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी. मामले में ताजा अपडेट ये है कि अल्लू अर्जुन के पिता ने घोषणा की है कि महिला के परिवार को 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी (Rupees two Crore For Boy Injured In ‘Pushpa 2’ Stampede).
अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने 25 दिसंबर को मीडिया को बताया कि 2 करोड़ रुपये में से आधी राशि उनके बेटे द्वारा दी जाएगी. शेष राशि फिल्म के निर्माता मैथ्री मूवी मेकर्स और डायरेक्टर सुकुमार देंगे. ए अरविंद ने बताया कि ये धनराशि परिवार के लिए मुआवजे के रूप में काम आएगी. उन्होंने कहा कि इस सहायता का उद्देश्य महिला के आठ वर्षीय बेटे का भविष्य सुरक्षित करना है. हादसे में बच्चे को भी गंभीर चोटें आई थीं. उसे अस्पताल में ब्रीदिंग सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था.
अल्लू के पिता ने ये भी बताया कि उन्होंने लड़के का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है, और उन्हें बताया गया है कि बच्चा पहले से बेहतर है. अरविंद ने बताया,
“हमें ये जानकर खुशी हुई कि वेंटिलेटर हटा दिया गया है और वो अपने आप सांस ले रहा है. डॉक्टर सकारात्मक हैं. हम चाहते हैं कि वो जल्द ही हमारे साथ चल सके. यही हमारी दुआ है.”