Breaking News

Apple Watch में आया नींद की बीमारी बताने वाला फीचर, Airpods तो पूरे कान को स्कैन कर देगा!

Spread the love

Apple Watch Series 10 अपने sleep apnea detection फीचर के कारण चर्चा में है. Apple Watch Ultra 2 को एथलीटों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं AirPods 4 ओपन-ईयर डिजाइन के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा AirPods Pro 2 और AirPods Pro Max की भी खूब चर्चा है!

एप्पल ने iPhone 16 के साथ कई और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इसमें एक प्रोडक्ट है- Apple Watch Series 10. इसकी चर्चा sleep apnea detection के कारण हो रही है. स्लीप एपनिया में लोग सोते समय अचानक से सांस लेना बंद कर देते हैं. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टवॉच स्लीप एपनिया के लक्षणों का पता लगाता है और अलर्ट भेजता है. इसके पिछले मॉडल सीरीज 9 की ही तरह इसमें भी दवाओं के लिए रिमाइंडर जैसी सुविधा है.!

Apple Watch Series 10 Features

Apple Watch Ultra 2 Features

AirPods 4 Price

AirPods 4 ओपन-ईयर डिजाइन वाले इयरफोन हैं. इसके दो वेरिएंट हैं- AirPods 4 और AirPods 4 with ANC. कंपनी ने कहा है कि इसे अधिकतर यूजर्स के कान के आकार के हिसाब से फिट बनाया गया है. इसके लिए एडवांस मॉडलिंग टूल और व्यापक डेटा सेट का उपयोग किया गया है.

कंपनी के अनुसार, इसमें हाई-क्वालिटी ऑडियो और अच्छे क्वालिटी का एम्पलीफायर इस्तेमाल किया गया है. इसमें H2 चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से वॉयस आइसोलेशन, सीरी इंटरैक्शन और गेमिंग ऑडियो में लेटेंसी को कम किया जा सकेगा. एक नया फोर्स सेंसर भी लगा है जो मीडिया प्लेबैक और कॉल मैनेजमेंट को आसान बनाता है.

एप्पल के मुताबिक, AirPods 4 का केस 30 घंटे की बैट्री लाइफ देता और ये टाइप C चार्जिंग सपोर्ट करता है. भारतीय बाजार में AirPods 4 की कीमत 12 हजार 900 रुपये है. ANC के साथ ये 17 हजार 900 रुपये में उपलब्ध है.

AirPods 4
AirPods 4.

AirPods Pro 2 को सुनने से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि इसको उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनकी सुनने की क्षमता खत्म हो रही है. इसमें बचाव और जागरूकता के लिए भी कई फीचर जोड़े गए हैं. जागरूकता के लिए इसमें हियरिंग टेस्ट की सुविधा है. इसमें कान से संबंधित स्वास्थ्य का डेटा स्टोर रहेगा. जिसको हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ शेयर किया जा सकेगा.

AirPods Pro 2
AirPods Pro 2.

भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24 हजार 900 रुपये है.

ये भी पढ़ें: सेल में पुराने iPhone पर झपट्टा मारने जा रहे हैं तो पहले ये काम की बात पढ़ लीजिए!AirPods Max

Apple ने AirPods Max को मिडनाइट, ब्लू, पर्पल, ऑरेंज और स्टारलाइट रंग में लॉन्च किया है. हेडफोन में बेहतर ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड का दावा किया गया है. साथ ही 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ की बात कही गई है. इसमें फोम कुशन के साथ एक ओवर-ईयर डिजाइन है. Apple के इस प्रीमियम हेडफोन को स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ बनाया गया है. कंपनी का कहना है कि ये टिकाऊ है और हल्के वजन का एहसास देता है.

AirPods Max
AirPods Max 5 रंगों में उपलब्ध है.

AirPods Max में USB-C चार्जिंग की सुविधा भी है. iOS 18 के साथ के साथ ये इसमें फास्ट चार्जिंग का भी फीचर है. कंपनी ने कहा है कि ये 5 मिनट के चार्ज से 1.5 घंटे तक का प्लेबैक देता है. ये ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है. भारत में इसकी कीमत 59 हजार 900 रुपये है. इन सभी प्रोडक्ट्स को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. जो 20 सितंबर से लोगों को मिलने लगेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *