भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन 19 जुलाई की शाम को किया जाएगा। आपको बता दें कि एशिया कप इस बार श्रीलंका में खेला जा रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार 19 जुलाई को दांबुला में महिला एशिया कप 2024 में अपने शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमें श्रीलंका में टूर्नामेंट के नौवें सीजन में शानदार शुरुआत करना चाहेंगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम पिछले सीजन के चैंपियन है और उन्होंने रिकॉर्ड सात बार टूर्नामेंट जीता है। भारत को पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और टॉप की दो टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
मैच डिटेल्स
टूर्नामेंट-विमेंस एशिया कप
तारीख-19 जुलाई
मैच-भारत Vs पाकिस्तान
टॉस-7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30PM
स्टेडियम– रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन