AAP के संयोजक Arvind Kejriwal ने Avadh Ojha को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है. अपनी राजनीतिक पारी शुरू करते हुए अवध ओझा ने दिल्ली की शिक्षा नीति से प्रभावित होने की बात भी कही.
इंटरनेट पर वायरल रहने वाले शिक्षक और यूट्यूबर अवध ओझा (Avadh Ojha) अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने सोमवार, 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण कर ली है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. और इसी दौरान अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा,
दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है.”
AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा है कि उनका मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास करना है. उन्होंने कहा है,
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आने और शिक्षा क्षेत्र के लिए काम करने का मौका दिया है. मैं अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में यह कहना चाहता हूं कि मेरा प्राथमिक ध्यान शिक्षा क्षेत्र के विकास पर रहेगा.”
UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच ओझा काफी लोकप्रिय हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से पढ़ाई करने वाले ओझा ने यूट्यूब के जरिए अपनी पहचान बनाई है. उनके पिता पोस्ट मास्टर थे और माता वकील थीं.!