Bihar Bridge Collapsed: भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाली निर्माणधीन अगुवानी पुल का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर से ढह गया है। शनिवार सुबह पुल के पिलर नंबर 9 का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया। यह तीसरा बार है, जब इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है।
तीन बार गिरा पुल का स्ट्रक्चरः पहली घटना 30 अप्रैल 2022 को हुई थी. भागलपुर-अगुवानी पुल का पिलर 4 और 6 को जोड़ने वाला 36 सेंगमेंट हवा में झोंके के कारण नदी में समा गया था. दूसरी घटना 5 जून 2023 की है. इस दिन पिलर संख्या 11,12 और 13 को जोड़ने वाला सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया था. एक बार फिर 17 अगस्त को पुल की पिलर संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर गंगा में समा गया है.
कोर्ट तक पहुंचा था मामलाः साल 2022 में जब पुल गिरा था. उस समय आईआईटी रुड़की, मुंबई और खड़गपुर की टीम आकर जांच की थी. निर्माण कंपनी के अधिकारी ने अश्वासन दिया था कि निर्माण की गुणवत्ता में सुधार कर काम आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन ठीक एक साल बाद 2023 में फिर पुल का स्ट्रक्चर गिर गया. इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि कंपनी अपने खर्च पर फिर से क्षतिग्रस्त हिस्सा का निर्माण नई डिजाइन के मुताबिक कराएगी. लेकिन क्षतिग्रस्त हिस्सा का अब तक काम शुरू नहीं हुआ है.
जानें कब-कब गिरा पुल
बता दें, यहां पर पुल गिरने की घटना यह तीसरी बार बार हुई है. पहली घटना 30 अप्रैल 2022 को अहले सुबह हुई थी जब पाया संख्या 4 और 6 को जोड़ने वाली लगभग 36 सेंगमेंट हवा के झोंके में तास के पत्ते की धराशायी हो गया था. फिर दूसरी बार 5 जून 2023 की शाम लगभग 6 बजे पाया संख्या 11,12,13 को जोड़ने वाली कई सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था. यह तीन साल में तीसरी घटना है. वहीं तीसरी बार जब शनिवार को पाया संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर जमींदोज हो गया.