चीन का मून मिशन चांद की सतह से मिट्टी लेकर धरती पर पहुंच गया है। इसी के साथ वह पहला देश बन गया है, जो चांद के अंधेरे हिस्से से सैंपल लाने में सफल रहा है। चीनी नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन का चैंग’ ई-6 लैंडर 53 दिन बाद कैप्सूल में सैंपल लेकर धरती पर लौटा है। यह अंतरिक्ष यान मंगलवार दोपहर को उत्तरी चीन में उतरा। चीन ने 3 मई को चैंग’ई-6 मिशन लॉन्च किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इस प्रोब का लक्ष्य चांद के सबसे दूर वाले हिस्से (जहां अंधेरा होता है) पर जाकर सैंपल इकट्ठे करके इन्हें धरती पर भेजना था। चीनी वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी पर लाए गए नमूनों में 25 लाख वर्ष पुरानी ज्वालामुखीय चट्टान और अन्य सामग्री शामिल हैं।
कई सवालों के मिलेंगे जवाब
‘चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज में भू-विज्ञानी जोंग्यु युए ने ‘इनोवेशन मंडे’ नाम की पत्रिका में प्रकाशित एक बयान में कहा, “इन नमूनों से चंद्र विज्ञान अनुसंधान में सबसे मौलिक वैज्ञानिक प्रश्नों में से एक का जवाब मिल सकता है।” चीन ने हाल के वर्षों में चंद्रमा तक कई सफल मिशन भेजे हैं।