डॉली चायवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने नए ऑफिस में बैठकर लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रहा है।
उनके चाय की टपरी में बिल गेट्स पहुंचे थे, तब से डॉली चायवाला को वो लोग भी जानने लगे हैं जो कि शायद उनको नहीं जानते थे। लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग सोचने पर मजबूर होने वाले हैं कि आखिर क्या हो रहा है। आए दिन उसके वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए रहते हैं। जहां वह अपने नए-नए वीडियो में अपनी सफलता की ऊंचाइयों को लोगों को दिखाता है। हाल में उसके नाम एक और उपलब्धि हो गई है। जी हां, डॉली चायवाला ने अब अपना ऑफिस दुबई में खोल लिया है। जिसका वीडियो उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
डॉली चायवाला का असली नाम सुनील पाटिल है। उनका जन्म 1998 में हुआ था। उन्होंने चाय बनाने के अपने अनोखे अंदाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 7 रुपये प्रति कप की दर से वह रोजाना औसतन 350 से 500 कप चाय बेचते हैं। इससे उनकी रोजाना की कमाई 2,450 रुपये से 3,500 रुपये तक हो जाती है। इस छोटे से व्यवसाय से उनकी कुल संपत्ति 10 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है।
बिल गेट्स से मुलाकात के बाद मिली खास पहचान
डॉली चायवाला को उस समय और पहचान मिली जब उनकी मुलाकात बिल गेट्स से हुई। यह मुलाकात कैमरे में कैद हो गई। अपने चाय के स्टॉल के अलावा उनका एक सफल YouTube चैनल भी है। इसका नाम है’डॉली की टपरी नागपुर’ जिसके 14.6 लाख सब्सक्राइबर हैं।
अपने नए ऑफिस के साथ डॉली ने वीडियो किया शेयर
वीडियो के कैप्शन में डॉली ने बताया कि उसने अपना नया ऑफिस दुबई में खोल लिया है। वीडियो में उसने अपने ऑफिस का नजारा भी दिखाया है। जहां वह एक टेबल पर रखे लैपटॉप पर काम करता हुआ नजर आ रहा है। आगे वीडियो में उसने अपनी नागपुर वाली टपरी को दिखाया है। जहां वह अपने ग्राहकों को खास अंदाज में चाय बनाकर पिला रहा है। आगे वीडियो में वह दुबई में अपने रोमांच से भरे सफर को दिखाता है। जिसमें वह कभी रेगिस्तान में तो कभी लग्जरी गाड़ियों के साथ रील बनवाते हुए नजर आ रहा है।
डॉली के इस नए ऑफिस वाले वीडियो को देख लोगों में कोहराम मच गई। लोग उसकी दिन प्रति दिन सफलता को देखते हुए भौंचक्के रह गए और कमेंट कर तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – इस ऑफिस में ये क्या करेगा, लैपटॉप पर चाय बनाएगा? दूसरे ने लिखा – इसे देखने के बाद तो मेरा मन करता है कि मैं अपनी सारी डिग्रियों को आग लगा दूं। तीसरे ने लिखा – यहां लोग पढ़ाई में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। चाय बेचना ही अच्छा है।