जांजगीर के कुबेर पारा नैला निवासी गौरव अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। लगातार दो साल की कड़ी मेहनत के दम पर गौरव को ये सफलता मिली है। गौरव ने 720 में से 711 नंबर अर्जित कर ऑल इंडिया में 341 वां रैंक प्राप्त किया है। गौरव डॉक्टर बनकर अपने दादा का अधूरा सपना पूरा करना चाहते हैं। गौरव ने 720 में से 711 नंबर अर्जित कर ऑल इंडिया में 341 वां रैंक प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता ने जिले का गौरव बढ़ाया है
गौरव अग्रवाल ने वे प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करते हैं और वे एमबीबीएस के बाद एमएस कर सर्जन बनना चाहते हैं। डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना उनका शुरू से ही लक्ष्य रहा है। गौरव अग्रवाल के पिता दीपक अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने गौरव को भौतिक शास्त्र में 99.95, रसायन में 99.86 और विज्ञान में 99.63 परसेंटाइल अंक मिले हैं।
गुढ़ियारी स्थित प्रयास आवासीय गर्ल्स स्कूल से 107 गर्ल्स क्वालिफाई हुई
रायपुर गुढ़ियारी स्थित प्रयास आवासीय गर्ल्स स्कूल से इस साल 127 छात्राओं ने नीट यूजी दिया था। इसमें से 107 गर्ल्स क्वालिफाई हुई हैं, जबकि 18 को एमबीबीएस में दाखिला मिलने की संभावना है। इसमें सुहाना जायसवाल ने 720 में 638 मार्क्स प्राप्त किया है। नम्रता राजवाड़े ने 568 और शीतल ने 532 नंबर हासिल किए हैं। पिछले सात वर्षों में प्रयास से 26 विद्यार्थी एमबीबीएस के लिए चयनित हो चुके हैं। सुहाना ने बताया, बारहवीं में मुझे 91.6 फीसदी अंक मिले थे। मुझे बहुत खुशी है कि डॉक्टर बनने का पहला सफर पूरा हुआ। अब मुझे प्रवेश की प्रक्रिया का इंतजार है।