Hamirpur ज़िले के एक गांव के तालाब में मगरमच्छ बीते महीने आ गया था. वन विभाग की टीम कई दिनों से उसे पकड़ने में जुटी थी!
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर ज़िले में एक ‘ज़िंदा मगरमच्छ’ को कंधे पर लादे व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया गया कि मगरमच्छ लगभग 1 महीने पहले गांव के तालाब में आ गया था. जिसे अधिकारी कई दिनों से निकालने की कोशिश में लगे थे. लेकिन उन्हें कामयाबी मिली 25 नवंबर को (Hamirpur crocodile caught).
वीडिया ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव का है. आजतक से जुड़े नाहिद अंसारी की ख़बर के मुताबिक़, यहां एक पुराने तालाब में अक्टूबर के आख़िरी हफ्ते में एक मगरमच्छ आ गया था. वो मगरमच्छ कई बार गांव वालों को दिखा. इसके बाद, ग्रामीणों में डर बैठ गया और उन लोगों ने तालाब के आसपास जाना बंद कर दिया!
बताया गया कि मगरमच्छ काफ़ी लंबा और डेढ़ क्विंटल वजनी था. ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत की. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, स्थानीय विधायक मनोज प्रजापति ने भी वन विभाग को इसकी ख़बर दी थी. जब एक टीम मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई, तो महोबा ज़िले से भी एक टीम आई!
टीम कई दिनों से मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश में लगी थी, इन कोशिशों ने अंतिम पड़ाव पाया 25 नवंबर को. जब वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से इस विशाल मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे बांध लिया. बांध कर उसे नदी ले जाया गया. इसी के बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में एक युवक मगरमच्छ को उठाए हुए चल रहा है!
बाद में पता चला कि युवक वन विभाग का अधिकारी है. मगरमच्छ को पहले वहां से बांधकर ले जाया गया. अधिकारियों का कहना है कि बाद में उसे यमुना नदी में छोड़ा दिया गया है. वन विभाग के दरोगा जेपी सिंह ने बताया कि उसे बेतवा और यमुना नदी के संगम में छोड़ दिया गया है. जहां वो सुरक्षित रहे और ग्रामीणों के लिए कोई ख़तरा पैदा ना करे!