हर साल दुनियाभर में 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस यानी इंटरनेशनल टाइगर डे मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन से जुड़ी खास बाते जानना जरूरी है.
हर साल 29 जुलाई को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस दुनिया भर में बाघों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करने और उनके संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का एक खास अवसर है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि बाघ न केवल एक शक्तिशाली और खूबसूरत प्राणी हैं, बल्कि वे हमारे पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं.
अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। रूस में एक टाइगर समिट में बाघ रेंज के देशों ने बाघ संरक्षण पर चर्चा की थी। उसी सम्मेलन में हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने का फैसला किया गया था। बाघ न सिर्फ भारत का राष्ट्रीय पशु है बल्कि, दुनिया के करीब 70 प्रतिशत बाघ हमारे देश में हैं।
टाइगर, जानवरों के साम्राज्य में सबसे राजसी जीवों में से एक हैं। सफेद बाघ, रॉयल बंगाल टाइगर से लेकर साइबेरियन बाघ तक ये वाइल्ड कैट की कई प्रजातियां हैं, जिनमें से सभी अपने-अपने एरिया में शान से राज करती हैं।
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 112वें एपिसोड में कहा, “कल सोमवार, को दुनिया भर में टाइगर डे मनाया जाएगा। भारत में तो बाघ हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। हम सब बाघों से जुड़े किस्से-कहानियां सुनते हुए ही बड़े हुए हैं। जंगल के आसपास के गांव में तो हर किसी को पता होता है कि बाघ के साथ तालमेल बिठाकर कैसे रहना है। हमारे देश में ऐसे कई गांव हैं, जहां इंसान और बाघों के बीच कभी टकराव की स्थिति नहीं आती। लेकिन जहां ऐसी स्थिति आती है, वहां भी बाघों के संरक्षण के लिए अभूतपूर्व प्रयास हो रहे हैं।” PM Modi ने बताया कि राजस्थान के रणथंभोर से शुरू हुआ “कुल्हाड़ी बंद पंचायत” अभियान काफी कारगर रहा है। स्थानीय लोगों ने शपथ ली है कि वे कुल्हाड़ी के साथ जंगल नहीं जाएंगे, कोई पेड़ नहीं काटेंगे। इससे बाघों के लिए वातावरण तैयार हो रहा है।
भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यान
1. कान्हा नेशनल पार्क(मध्य प्रदेश)- भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक कान्हा नेशनल पार्क अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां बाघ, हिरण, भालू, और कई तरह के पक्षी भी देखने को मिलते हैं.
2. सुंदरबन नेशनल पार्क(पश्चिम बंगाल)- दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन सुंदरबन नेशनल पार्क बांग्लादेश और भारत में फैला हुआ है. यहां रॉयल बंगाल टाइगर, मगरमच्छ, डॉल्फिन और कई तरह के पक्षी भी देखने को मिलते हैं.
3. रणथंभोर नेशनल पार्क(राजस्थान)- राजस्थान का रणथंभोर नेशनल पार्क बाघों को देखने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है. यहां बाघ, हिरण, नीलगाय, और कई तरह के पक्षी भी देखने को मिलते हैं.
4. पेंच नेशनल पार्क(महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश)- महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित पेंच नेशनल पार्क अपनी शांत और प्राचीन सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां भी बाघ, हिरण, भालू, और कई तरह के पक्षी भी देखने को मिलते हैं.
5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(उत्तराखंड)- भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी घने जंगलों और कई तरह के वन्यजीवों के लिए जाना जाता है. यहां बाघ, हिरण, भालू, और कई तरह के पक्षी भी देखने को मिलते हैं.