Breaking News

पानी पीने की कोशिश में झारखंड में कुएं में डूबने से 32 जंगली बंदरों की मौत

Spread the love

मेदिनीनगर (झारखंड): झारखंड के पलामू जिले में भीषण गर्मी के बीच एक सिंचाई कुएं से पानी पीने की कोशिश में 32 जंगली बंदरों की उसमें डूबने से मौत हो गई. एक वन अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यह घटना पनकी ब्लॉक के सोरठ गांव में हुई और बंदरों के शव रविवार को मिले, लेकिन अधिकारियों को अब तक घटना की सही तारीख का पता नहीं चल पाया है.मेदिनीनगर प्रमंडल वन पदाधिकारी (डीएफओ) कुमार आशीष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सोरठ में एक सिंचाई कुएं में कुल 32 जंगली बंदर मृत मिले हैं…शवों को बाहर निकाला गया है.!

”पूरा क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है और तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.आशीष ने कहा, “इलाके में पानी के स्रोत लगभग सूख चुके हैं…जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए गांवों का रुख कर रहे हैं…ये बंदर पानी पीने की कोशिश में डूब गए.”उन्होंने बताया कि जिस कुएं में बंदर डूबे हैं, उसमें काफी पानी था. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.डीएफओ ने बताया कि कुछ दिन पहले चैनपुर जंगल में पानी की तलाश में भटक रहे तीन सियार एक कुएं में मृत मिले थे.!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Janmat News

Writer & Blogger

Related Posts:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *