नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है।
239 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा।
जियो ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा कर दिया है। नए रिचार्ज प्लान देशभर में 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। ऐसे में पूरे घर के लिए इंटरनेट रिचार्ज कराना एक महंगा सौदा साबित होगा। ऐसे में महंगे मोबाइल रिचार्ज की जगह जियो फाइबर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपको अनिलिमिटेड इंटरनेट के साथ फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा ऑफर करता है। साथ ही 8000 से ज्यादा फ्री टीवी चैलन देख पाएंगे।
अगर आप जियो का डेली 1 जीबी डेटा प्लान लेते हैं, तो आपको 209 रुपये की जगह 249 रुपये देने होंगे। अगर आपके घर में औसतन चार लोग हैं, तो आपका मंथली रिचार्ज प्लान का खर्च करीब 1000 रुपये आएगा। हालांकि इससे करीब आधी कीमत में जियो फाइबर प्लान आता है, जिससे हर माह के करीब 200 से 300 रुपये की बचत होगी। इस तरह साल में 13 माह के हिसाब से 2600 रुपये लेकर 3900 रुपये की बचत होगी।
एयरटेल के नए और पुराने प्लान
एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 199 रुपये हो गई है। इसमें 28 दिन की वैधता के साथ कुल 2 जीबी डाटा, रोज 100 मैसेज और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 455 रुपये वाला प्लान अब 509 रुपये का हो गया है। इसमें 84दिनों की वैधता और कुल 6 जीबी डाटा मिलता है। 265 रुपये वाला प्लान 299 रुपये का, 299 रुपये वाला प्लान 349 रुपये का, 359 रुपये वाला प्लान 409 रुपये का और 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये का हो गया है।
दो नए AI-पावर्ड ऐप भी लॉन्च
- जियो-सेफ: इसके जरिए कंपनी वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, टेक्स्ट, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी। इसके लिए हर महीने 99 रुपए का चार्ज लगेगा।
- जियो ट्रांसलेट: यह एक AI-पावर्ड मल्टी-लिंगुअल कम्युनिकेशन ऐप है। इसके जरिए वॉइस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इस सर्विस के लिए भी यूजर्स के हर महीने 99 रुपए देने होंगे।
वोडाफोन आइडिया के नए और पुराने प्लान
वीआई का 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये का हो गया है। 459 रुपये वाले 84 दिन के प्लान की कीमत अब 509 रुपये हो गई है। इसमें कुल 6 जीबी डाटा मिलता है। वीआई का 1,799 रुपये वाला एक साल का प्लान अब 1,999 रुपये का हो गया है। इसमें कुल 24 जीबी डाटा मिलता है। 269 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का, 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का और 319 रुपये वाला प्लान अब 379 रुपये का हो गया है।