पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पिस्टल शूटर मनु भाकर भारत पहुंच गई है। इस मौके पर उनसे मिलने अभिनेता जॉन अब्राहम पहंचे। इसका एक फोटो भी शेयर किया है। पोस्ट में लिखा, मनु भाकर और उनके प्यारे परिवार से मिलकर खुशी हुई। उसने भारत को गौरवान्वित किया है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर मनु के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। जॉन के हाथ में मनु का एक पदक है, जबकि मनु के हाथ में दूसरा पदक है। जॉन द्वारा अपना मेडल थामने का अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया।
पोस्ट में लिखा, ‘मनु भाकर और उनके प्यारे परिवार से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है!!! सम्मान.’ सोशल मीडिया पर जॉन अब्राहम का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया पर यूजर्स मनु भाकर को कमेंट कर बधाई दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों जॉन अब्राहम के मेडल छूने पर नाराजगी जाहिर की है. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘आपको या किसी को मेडल छूने का कोई हक नहीं है.’ दूसरे ने लिखा, ऐसे किसी को मेडल मत दो मनु यह आपकी कमाई है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने जॉन अब्राहम पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
15 अगस्त को रिलीज होगी ‘वेदा’
वर्कफ्रंट पर जॉन की अगली फिल्म ‘वेदा’ है जो 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें उनके अलावा शरवरी, तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
कई फिल्मी सितारे ने सोशल मीडिया पर मनु के नाम का पोस्ट लिखा. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “खाता खुल गया… मुन भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट ब्रॉन्ज जीत लिया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला मेडल.” अनिल कपूर ने लिखा, “इस साल ओलंपिक में भारत की पहली शानदार जीत के लिए मुबारक हो मनु भाकर. Wohoooo…आगे बढ़ो इंडिया.”
सोशल मीडिया पर फिलहाल मनु का नाम छाया हुआ है. उनके लिए इस तरह के ढेरों पोस्ट सामने आ रहे हैं. तमाम बड़े सितारों के साथ-साथ आम लोग भी उनकी इस कामयाबी की सराहना कर रहे हैं. ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हुई है, जोकि 11 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले मनु टोक्यो ओलंपिक का भी हिस्सा थीं. हालांकि, पिस्टल खराब हो जाने की वजह से मनु फाइनल से बाहर हो गई थीं और जीत अपने नाम नहीं कर पाई थीं. हालांकि, इस बार उन्होंने इतिहास रच दिया.