बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर पलटवार किया है। हाल ही में शंकराचार्य ने महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को गद्दार और विश्वासघाती कहा था। इस पर अब कंगना ने कहा है कि ऐसी छोटी और ओछी बातें शंकराचार्य को शोभा नहीं देतीं।
कंगना रणौत ने सीएम एकनाथ शिंदे का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट साझा की है। इसमें वे शंकराचार्य के बयान पर आपत्ति जताती दिखी हैं। कंगना ने कहा है कि अगर नेता राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा? कंगना ने लिखा है, ‘राजनीति में गठबंधन, संधि और एक पार्टी का विभाजन होना बहुत सामान्य और संवैधानिक बात है, कांग्रेस पार्टी का विभाजन 1907 में और फिर 1971 में हुआ, अगर राजनीति में राजनीतज्ञ राजनीति नहीं करेगा तो क्या गोलगप्पे बेचेगा’?
कंगना का X पर लिखा कमेंट
कंगना रणौत ने शंकाराचार्य की शब्दावली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘शंकराचार्य जी ने अपनी शब्दावली और अपने प्रभाव और धार्मिक शिक्षा का दुरुपयोग किया है। धर्म ये भी कहता है कि अगर राजा ही प्रजा का शोषण करने लगे तो राजद्रोह ही आखिरी धर्म है’।
कंगना ने आगे लिखा है, ‘शंकराचार्य जी ने महाराष्ट्र के हमारे माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी को अपमानजनक शब्दावली से गद्दार, विश्वासघाती जैसे आरोप लगाते हुए हम सब कि भावनाओं को ठेस पहुचाई है, शंकराचार्य जी इस तरह की बातें करके हिन्दू धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं’।
मालूम हो कि शंकराचार्य हाल के दिनों में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे थे। अपनी इस यात्रा के दौरान शंकराचार्य उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास पर भी गए थे। तब उन्होंने कहा था कि जिस तरीके से विश्वासघात करके एक हिंदूवादी पार्टी को तोड़ा गया, उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह ठीक नहीं है।