मनु भाकर और गुकेश डी समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड देने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024 का ऐलान गुरुवार को खेल मंत्रालय ने किया। ओलिंपिक मेडलिस्ट शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इनके अलावा 5 कोच को द्रोणाचार्य और 30 प्लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा। 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में अवॉर्ड सेरेमनी होगी।
🚨 KHEL RATNA AWARD 2024 ANNOUNCED 🇮🇳
— The Khel India (@TheKhelIndia) January 2, 2025
1. Gukesh Dommaraju – Chess
2. Harmanpreet Singh – Hockey
3. Praveen Kumar – Para Athletics
4. Manu Bhaker – Shooting
Huge congratulations to all the awardees 🙌 pic.twitter.com/Jlj2yhowFH
मनु भाकर ने अगस्त-सितंबर में पेरिस ओलिंपिक गेम्स में डबल ओलिंपिक मेडल जीते थे। वे 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और मिक्स्ड डबल्स में तीसरे स्थान पर रहीं। उनके दो मेडल के दम पर भारत ने पेरिस ओलिंपिक में कुल 6 मेडल जीते थे।
18 साल के गुकेश शतरंज के नए वर्ल्ड चैंपियन, सबसे कम उम्र में खिताब जीता
18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सिंगापुर में 11 दिसंबर को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से फाइनल में हराया।इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनिया के पहले प्लेयर बने हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था।
32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड
खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार विजेताओं की सूची भी जारी की, जिसमें 17 पैरा-एथलीटों के साथ 32 एथलीट शामिल हैं. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार पिछले 4 वर्षों की अवधि में अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है.