एग्जिट पोल में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिला है. हालांकि, एनडीए को 401 से ज्यादा सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन इस बार पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले बेहतर कर रहा है और उसकी कुल सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
आज तक एक्सिस माय इंडिया : आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को 10 से 11 सीटें जीतते हुए बताया गया है जबकी कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलते हुए दिखाया गया है.
न्यूज 24 – टुडे चाणक्या : न्यूज 24 और टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी के जीत दर्ज करने का अनुमान लगाया गया है. न्यूज 24 – टुडे चाणक्या के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता खुलने की भी उम्मीद नहीं जताई गई है.
न्यूज 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ : न्यूज 18 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के आंकड़ों में भारतीय जनता पार्टी को 9 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकी कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान चैनल ने जताया है.
IBC 24 : चैनल IBC 24 के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9 सीटों पर विजयी दिखाया गया है. कांग्रेस को दो सीटों पर विजय मिलने की संभावना जताई गई है.
एग्जिट पोल क्या होता है: एग्जिट पोल वोट डालने के ठीक बाद मतदाताओं से साक्षात्कार करके और उनकी राय लेने के बाद एक सैंपल सर्वे किया जाता है. सैंपल सर्वे के आधार पर एक निष्कर्ष तैयार किया जाता है कि चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में जा रहे हैं. एग्जिट पोल में ये दावा भी किया जाता है कि उनके एग्जिट पोल के नतीजे में कुछ मार्जिन ऑफ एरर हो सकता है.