भोपाल : एमपी के मैहर जिले में नर्तकियों के साथ थिरकते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद रविवार को एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया । यह वीडियो एएसआई सुशील अहिरवार का बताया जा रहा है, जो मैहर शहर से लगभग 40 किमी और भोपाल से 470 किमी दूर रामनगर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। इसे 21 अप्रैल को हिनौता गांव में एक शादी में शूट किया गया था और छह दिन बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।
बॉलीवुड फिल्म ‘दबंग’ के किरदार ‘चुलबुल पांडे’ की तर्ज पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी में डांस गर्ल के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना इलाके के हिनौता गांव का यह मामला है. गांव में 21 अप्रैल को एक डांस पार्टी का आयोजन किया गया था. बाहर से एक लेडी डांसर बुलाई गई थी. हैरानी की बात है कि यह आयोजन तब संचालित हुआ जब जिले में चुनाव आचार संहिता प्रभावी थी और डांस करने वाले वर्दीधारी रामनगर थाना इलाके के एसएसटी में ड्यूटी पर तैनात थे.हिनौता गांव की इस डांस पार्टी के वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि चुनाव ड्यूटी छोड़ एएसआई सुनील अहिरवार र्दी में कमर पर सर्विस रिवाल्वर टांगकर ठुमके लगा रहे हैं. आरोप है कि ठुमकेबाज पुलिसकर्मी नशे में था, जो महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहा था.