कोलकाता कांड पर चौतरफा आलोचना झेल रहीं सीएम ममता बनर्जी ने जय शाह को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोला।
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कसा तंज?
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री! आपका बेटा पॉलिटिशियन नहीं बना, लेकिन आईसीसी का चेयरमैन बन गया। यह एक ऐसा पद है, जो अधिकांश राजनेता के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया और मैं आपको उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
सीएम ममता बनर्जी ने जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने पर केंद्रीय गृह अमित शाह के खिलाफ कटाक्ष करते हुए तंज भरी बधाई दी। इस पर बीजेपी नेता ने भी पलटवार किया। सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि बधाई हो, पश्चिम बंगाल की असफल मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री। उन्होंने ममता बनर्जी के भाइयों के बारे में लिखा।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि बधाई हो, पश्चिम बंगाल की फेल सीएम, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री। आपके भाई पॉलिटिशियन नहीं बने, लेकिन ये बन गए। अजीत बनर्जी भारतीय फुटबॉल संघ (बंगाल में फुटबॉल की शासी संस्था) के अध्यक्ष हैं। बाबुन बनर्जी बंगाल ओलंपिक संघ के प्रेसिडेंट हैं। वे मोहनबगान फुटबॉल क्लब के ग्राउंड सचिव, पश्चिम बंगाल हॉकी संघ, पश्चिम बंगाल राज्य टेबल टेनिस संघ, पश्चिम बंगाल एमेच्योर बॉक्सिंग संघ, पश्चिम बंगाल कबड्डी संघ के भी अध्यक्ष हैं। इन आकर्षक खेल प्रशासन पदों के लिए कई राजनेता इच्छुक हैं। आपके भाई वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गए हैं और मैं वास्तव में उनकी उपलब्धियों के लिए आपको बधाई देता हूं। बधाई।
Congratulations, failed Chief Minister, Home Minister and Health Minister of WB !!!
— Suvendu Adhikari (@SuvenduWB) August 29, 2024
Your brothers have not become politicians, but have become the following:-
Ajit Banerjee (Sasthi) – President of Indian Football Association (Governing body of Football in Bengal)
Babun… https://t.co/grmH14d7TH
साल 2019 में जय साल बीबीआई के सचिव बने थे। तब उनकी उम्र 31 साल थी। वे आईसीसी के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट हैं। जब जय शाह बीसीसीआई के सचिव बने थे तब पश्चिम बंगाल से आने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के प्रमुख थे। अमित शाह के बेटे जय शाह के दो बेटियां हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दोनों बेटियां कई बार देखी गई हैं। अमित शाह को छोड़कर अभी तक उनके परिवार से किसी ने भी राजनीति में कदम नहीं रखा है। जय शाह बतौर आईसीसी चेयरमैन 1 दिसंबर से कार्यभार संभालेंगे। वह क्रिकेट जगत की सर्वोच्च संस्था आईसीसी के चौथे चेयरमैन हैं।
महज 35 साल की उम्र में इस पद तक पहुंचने वाले वो सबसे युवा क्रिकेट प्रशासक हैं.
हालाँकि लोगों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है कि उनसे पहले कौन सबसे कम उम्र का क्रिकेट प्रशासक इस पद पर आसीन रहा है.
दिलचस्प ये भी है कि ये पहला मौक़ा है, जब 57 साल से कम उम्र का कोई शख़्स आईसीसी का अध्यक्ष या चेयरमैन बन रहा है.