कोलकाता कांड पर चौतरफा आलोचना झेल रहीं सीएम ममता बनर्जी ने जय शाह को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर हमला बोला।
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कसा तंज?
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री! आपका बेटा पॉलिटिशियन नहीं बना, लेकिन आईसीसी का चेयरमैन बन गया। यह एक ऐसा पद है, जो अधिकांश राजनेता के पद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गया और मैं आपको उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
सीएम ममता बनर्जी ने जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने पर केंद्रीय गृह अमित शाह के खिलाफ कटाक्ष करते हुए तंज भरी बधाई दी। इस पर बीजेपी नेता ने भी पलटवार किया। सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि बधाई हो, पश्चिम बंगाल की असफल मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री। उन्होंने ममता बनर्जी के भाइयों के बारे में लिखा।
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि बधाई हो, पश्चिम बंगाल की फेल सीएम, गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री। आपके भाई पॉलिटिशियन नहीं बने, लेकिन ये बन गए। अजीत बनर्जी भारतीय फुटबॉल संघ (बंगाल में फुटबॉल की शासी संस्था) के अध्यक्ष हैं। बाबुन बनर्जी बंगाल ओलंपिक संघ के प्रेसिडेंट हैं। वे मोहनबगान फुटबॉल क्लब के ग्राउंड सचिव, पश्चिम बंगाल हॉकी संघ, पश्चिम बंगाल राज्य टेबल टेनिस संघ, पश्चिम बंगाल एमेच्योर बॉक्सिंग संघ, पश्चिम बंगाल कबड्डी संघ के भी अध्यक्ष हैं। इन आकर्षक खेल प्रशासन पदों के लिए कई राजनेता इच्छुक हैं। आपके भाई वास्तव में बहुत शक्तिशाली बन गए हैं और मैं वास्तव में उनकी उपलब्धियों के लिए आपको बधाई देता हूं। बधाई।
महज 35 साल की उम्र में इस पद तक पहुंचने वाले वो सबसे युवा क्रिकेट प्रशासक हैं.
हालाँकि लोगों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है कि उनसे पहले कौन सबसे कम उम्र का क्रिकेट प्रशासक इस पद पर आसीन रहा है.
दिलचस्प ये भी है कि ये पहला मौक़ा है, जब 57 साल से कम उम्र का कोई शख़्स आईसीसी का अध्यक्ष या चेयरमैन बन रहा है.