Narendra Modi Swearing in Ceremony: आज यानी तारीख 9 जून, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. इस समारोह में भाग लेने के लिए NDA के कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. इसमें LJP के चिराग पासवान, भाजपा के पीयूष गोयल, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके अलावा धर्मेंद्र प्रधान, हर्ष मल्होत्रा, गुजरात BJP अध्यक्ष CR पाटिल, नित्यानंद राय, कृष्णपाल गुर्जर और झारखंड से अन्नपूर्णा देवी भी PM आवास पहुंच चुकी हैं.!

PM Modi Shapath Grahan: जीतन राम मांझी और जयंत चौधरी मंच पर पहुंचे
PM Modi Swearing-in Ceremony: राष्ट्रपति भवन में जिस मंच पर प्रधानमंत्री शपथ लेने वाले हैं उस मंच पर जीतन राम मांझी पहुंच गए हैं. जीतन राम बिहार के गया लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर आए हैं. इस बार मोदी सरकार में उनको मंत्री पद मिल सकता है. वो हिंदूस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख हैं. उनके अलावा RLD प्रमुख जयंत चौधरी और कई अन्य सांसद भी मंच पर आसीन हो गए हैं.!
मेरा बेटा मंत्री बनने जा रहा..’ चिराग पासवान की मां का बयान

Modi oath ceremony updates: बिहार के हाजीपुर से लोकसभा का चुनाव जीतने वाले लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. चिराग की मां रिना पासवान ने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका बेटा मंत्री बनने जा रहा है!
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के पहले अजित पवार की बड़ी मांग

Ajit Pawar Deamand: NCP चीफ और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्र की NDA सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री पद लेने से साफ इनकार कर दिया है. रविवार, 9 जून को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी के प्रफुल्ल पटेल पहले केंद्र में कैबिनेट मंत्री के पद पर रह चुके हैं, लिहाजा उन्हें राज्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं है. अजित पवार ने कहा,!
हरियाणा से बन सकते हैं 3 मंत्री, खट्टर पहुंचे प्रधानमंत्री आवास
Narendra Modi Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ भाजपा और NDA के घटक दलों के कई और नेता भी मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र में हरियाणा से तीन मंत्री चुने जा सकते हैं. इसमें पहला नाम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का है. उन्होंने करनाल से लोकसभा का चुनाव जीता है. दूसरा नाम गुरुग्राम के सांसाद राव इंद्रजीत का है. इंद्रजीत इससे पहले भी मोदी सरकार में मंत्री थे. उन्होंने छठी बार सांसदी के चुनाव में जीत हासिल की है. मंत्रियों की संभावित सूची में फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का भी नाम शामिल है.
.