Cannes 2024: पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ 30 सालों में कान्स फिल्म फेस्टिवल के कंपटीशन सेक्शन के लिए क्वॉलिफाई होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. गुरुवार, 23 मई को इस भारतीय फिल्म के प्रीमियर ने खूब धूम मचाई. इस फिल्म ने इंटरनेशनल ऑडियन्स का भी जीत दिल जीत लिया.
फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ (All We Imagine As Light) को प्रीमियर के बाद 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जो हर भारतीय के लिए बेहद गर्व की बात है. यह फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2024) के इस एडिशन की सबसे लंबी स्क्रीनिंग में से एक थी. बता दें कि पायल कपाड़िया यूरोपीय दिग्गजों जैसे जैक्स ऑडियार्ड और योर्गोस लैंथिमोस, अमेरिकी लेखक डेविड क्रोनबर्ग और पॉल श्रेडर और एशियाई जिया झांगके के साथ कॉम्पिटशन में है. ऐसे में फिल्म को ट्रॉफी मिले या न मिले, लेकिन स्क्रीनिंग ने इंटरनेशनल क्रिटिक्स को काफी इंप्रेस कर दिया है.