जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11 बजे विमानतल आगमन इन मार्गों से होकर पहुंचेंगी कार्यक्रम स्थल होम
छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, IIT और NIT के दीक्षा समारोह में होंगी शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरा होगा। इस दौरान वह एम्स रायपुर, एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई और पं. दीनदयाल स्मृति आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति का जारी शेड्यूल के अनुसार 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे माना विमानतल आगमन होगा। वे यहां से सड़क मार्ग से सीधे एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके लिए माना विमानतल से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर एक्सप्रेस-वे रोड होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-01 होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक से एनआईटी तिराहा, रविशंकर यूनिवर्सिटी गेट कें सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हास्पिटल गेट नंबर 05 से प्रवेश कर एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी।करीब 2 घंटे बाद 3 बजे राष्ट्रपति राजभवन से डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर के लिए जाएंगी। इसके लिए एक बार फिर उसी सड़क का इस्तेमाल होगा, जो रिंग रोड से होकर रोहिणीपुरम की ओर जाता है।
दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगी
डीडीयू ऑडिटोरियम में दोपहर 3.5 बजे कार्यक्रम में होंगी शामिल,एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.45 बजे एम्स से वापस डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज के किनारे से केनाल रोड होकर बुढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीईरोड होकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक से होकर दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगी।
पुरखौती मुक्तांगन भी जाएंगी राष्ट्रपति
इस कार्यक्रम के बाद VVIP काफिला डीडीयू ऑडिटोरियम से शाम साढ़े 4 बजे बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड 1 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से VIP रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा।
स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन शाम सवा 5 बजे पहुंचेगा।
पुरखौती मुक्तांगन के बाद इस मार्ग से वापस वीआईपी रोड से होकर फुंडहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुंडहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक होकर शाम साढ़े 6 बजे राजभवन में आराम करेंगी।
राष्ट्रपति 25 तारीख को ही अपरान्ह 3.05 बजे राजभवन से प्रस्थान कर दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके लिए उनका काफिला ‘राजभवन चौक से आंबेडकर चौक होकर जीई रोड से भगत सिंह चौक, आनंद नगर चौक से केनाल लिंकिंग रोड होकर रिंग रोड- 1 से कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, हॉस्टल चौक से बॉये टर्न होकर गुजरेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज दुर्ग जिले के संभाग आयुक्त एसएन राठौर, आईजी, कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों के साथ आईआईटी भिलाई कैपस का दौरा किया. कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों और हेलीपेड का अधिकारियों ने जायजा लिया. उन्होंने आईआईटी के अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली.
26 अक्टूबर को राष्ट्रपति IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति की सुरक्षा मानकों और मापदंड़ों के मुताबिक यहां हम सुरक्षा के बंदोबस्त कर रहे हैं. उनके आगमन के तय रूट से लेकर डेमोग्राफिक सर्वे, होटल की चेंकिंग, आईआईटी कैंपस आदि को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है. कल फोर्स के आने के बाद उन्हें डिप्लाय किया जाएगा और तीन दिनों तक ड्राइव प्रैक्टिस किया जाएगा. ताकि कार्यक्रम शांति पूर्वक और सुरक्षित रुप से सम्पन्न कराया जा सके. : जितेंद्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
26 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए निकलेंगी, जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी।
इसके बाद सुबह 9:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना एयरपोर्ट के लिए निकलेंगी, जो खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक वीआईपी रोड होकर सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद भिलाई के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगी।
26 अक्टूबर को
भिलाई में कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में वापस आकर माना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी, जो व्हीआईपी रोड से ग्राम फुंडहर से एक्सप्रेस-वे मार्ग से शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर अंबेडकर चौक से राजभवन चौक होकर दोपहर 13:20 बजे राजभवन पहुंचेंगी।
26 अक्टूबर को 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी, जो जी.ई रोड से भगत सिंह चौक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर व्हीआईपी रोड से पीटीएस चौक ,नया रायपुर विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक, दानवीर भामाशाह चौक उपरवारा, बैरिस्टर छेदी लाल चौक से लॉ यूनिवर्सिटी टर्निंग होकर दोपहर साढ़े 3 बजे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।
आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।
चक्रवात ‘डाना’ का डर ओडिशा और बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद,राष्ट्रपति का दौरा भी रद्द
वहीं, चक्रवात को लेकर ओडिशा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति का निर्धारित दौरा भी रद्द कर दिया गया है।