Sambhal Mosque Controversy: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद विवादों में है. हिंदू पक्ष का दावा है कि इस जगह पर पहले श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था तो वहीं मुस्लिम पक्ष का मानना है कि ये उनकी ऐतिहासिक मस्जिद है. विवाद के बाद से पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है!
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद (Sambhal Mosque) विवादों में है. जहां एक पक्ष का दावा है कि इस जगह पर पहले श्रीहरिहर मंदिर हुआ करता था तो वहीं दूसरे पक्ष का मानना है कि ये उनकी ऐतिहासिक मस्जिद है. मामले ने तूल पकड़ना तब शुरू किया जब सर्वे के लिए एक टीम मस्जिद के अंदर पहुंची और विवादित जगहों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. गुरूवार, 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई. पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुमे की नमाज में शामिल होने की अपील की गई थी. इस पोस्ट के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जुमे की नमाज से पहले जिले के डीएम और एसपी ने RRF और PAC के जवानों के साथ संवेदनशील इलाकों में पैदलमार्च किया.
क्यों हुआ था विवाद?
मंगलवार, 19 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने संभल की चंदौसी सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की कोर्ट में याचिका लगाई थी. याचिका में दावा किया गया कि जामा मस्जिद के पहले वहां पर श्रीहरिहर मंदिर था. इसके लिए उनकी तरफ से दो किताबों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. इनमें बाबरनामा, आइन-ए-अकबरी और ASI की एक डेढ़ साल पुरानी एक रिपोर्ट शामिल है.!
.