‘गब्बर’ के नाम से मशहूर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा था। शुभमन गिल सरीखे युवा ओपनर्स के आने के बाद से उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही थी। वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। लगभग 39 साल के हो चुके शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट खेला था, इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला।
धवन को घरेलू मैच के दौरान मिला ये उपनाम धवन को घरेलू मैच के दौरान दिल्ली के उनके साथियों ने ‘गब्बर’ नाम दिया था। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और मैदान पर निडर रवैये ने उनके साथियों को गब्बर सिंह के दबदबे की याद दिला दी। यह नाम लोगों के दिलों में बस गया और धवन के क्रिकेट के कारनामे सिनेमाई आइकन के बड़े व्यक्तित्व से मिलते-जुलते रहे। धवन का नाम गब्बर क्यों रखा गया? रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए, धवन अपने उग्र रवैये और विपक्ष को स्लेजिंग करने की आदत के लिए जाने जाते थे। एक खास मैच के दौरान, सिली पॉइंट पर खड़े होकर, धवन लगातार कमेंट्री करते रहे और विपक्षी बल्लेबाजों पर मजाकिया कटाक्ष करते रहे। इन कटाक्षों में अक्सर ‘बहुत याराना है सूअर के बच्चों’ का वाक्य शामिल होता था।
Shikhar Dhawan Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. शिखर धवन किसी समय भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम के मजबूत स्तंभ थे, लेकिन समय के साथ कहानी बदल गई. शिखर धवन ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 167 वनडे मैचों में 6793 रन और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1759 रन बनाए हैं.
शिखर धवन पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. शिखर धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेला था. शिखर धवन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में आखिरी वनडे मैच खेला था. शिखर धवन ने 7 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
शिखर धवन आईपीएल में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड धवन के नाम है। कुल रनों के मामले में वह सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं। धवन ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ आईपीएल जीता।
1. डेब्यू टेस्ट में भारत
1. डेब्यू टेस्ट में भारत के टॉप स्कोरर, सबसे तेज शतक भी लगाया
शिखर धवन ने डेब्यू टेस्ट में 187 रन की शतकीय पारी खेली थी। वे टेस्ट डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बैटर बने थे। दुनिया भर के बैटर्स में धवन 8वें नंबर पर हैं। धवन ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 85 गेंदों पर शतक जड़ दिया था, जो डेब्यू पर लगाया गया सबसे तेज शतक है।
2. चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में एवरेज सबसे अच्छा
धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी और ODI वर्ल्ड कप के दौरान 65.15 की औसत से रन बनाए। इन दोनों टूर्नामेंट में कम से कम एक हजार रन बनाने वाले 51 बल्लेबाजों में धवन का औसत सबसे ज्यादा है। हालांकि कोहली (64.55) इस मामले में उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। धवन ने ODI वर्ल्ड कप (10 पारी) में 53.70 और चैंपियंस ट्रॉफी (10 पारी) में 77.88 की औसत से रन बनाए। उन्होंने 20 पारियों में 6 शतक लगाए और 10 बार 50 का आंकड़ा पार किया।
3. रोहित के साथ 18 शतकीय साझेदारियां की
शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए वनडे में 18 शतकीय साझेदारियां कीं। यह जोड़ी तेंदुलकर-गांगुली के बाद दूसरे सबसे सफल भारतीय जोड़ी है। सचिन और सौरव की सलामी जोड़ी ने 21 शतकीय साझेदारियां की हैं। रोहित और धवन के बीच कुल 5148 रनों की साझेदारी हुई, जो ओवरऑल ओपनिंग पार्टनरशिप में चौथे नंबर पर है।