IND VS PAK T20 WORLD CUP 2024 : न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रोहित सेना सिर्फ 119 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 73 रन हो गया था. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके.