यूपी में मंदिर-मस्जिद के विवाद को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कई जगह खुदाई हो रही है. मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग (Akhilesh Yadav CM Yogi Residence) है. वहां भी खुदाई होनी चाहिए. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सीएम योगी को अपनी रेखाएं दिखवा लेनी चाहिए. कहीं उनके हाथ में विकास की नहीं, विनाश की रेखा हो.
अखिलेश यादव ने रविवार, 29 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के कार्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कुंभ की तैयारियों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा,
“कुंभ में सरकार को सहयोग करने के लिए हम तैयार हैं. कुंभ संपन्न हो और अच्छी तरह से संपन्न हो, इसके लिए समाजवादी लोग सहयोग करने को तैयार हैं. लेकिन बिजली का काम अधूरा है, ब्रिज का काम अधूरा है. विपक्ष की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार को कठघरे में खड़ा करे. सरकार ने अपने पत्रकार भेजकर रियलिटी चेक करवा दिया, तो हमने भी अपने PDA पत्रकार से रियलिटी चेक करवाया है.”
बीते शनिवार, 28 दिसंबर को सीएम योगी ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई BJP नेताओं को कुंभ आने का निमंत्रण दिया था. इस पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा,