अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने काश पटेल (Kash Patel) को FBI डायरेक्टर के रूप में नॉमिनेट किया है. डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 1 दिसंबर की सुबह भारतीय मूल के पटेल को FBI डॉयरेक्ट बनाए जाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि काश एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ फाइटर हैं, जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है.
ट्रंप का मानना है कि मौजूदा सरकार के तहत चल रही कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बदलने की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पटेल का नाम आगे बढ़ाया है. वहीं, आलोचकों का कहना है कि ट्रंप सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ कर सकते हैं. ट्रंप ने अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया,
मुझे ये घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल FBI के अगले डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे. काश ने सत्य, जवाबदेही और संविधान के पक्षधर के रूप में खड़े होकर रूस की धोखाधड़ी को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. काश ने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान अविश्वसनीय काम किया, जहां उन्होंने रक्षा विभाग में चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़, राष्ट्रीय खुफिया विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) में आतंकवाद विरोधी सीनियर डायरेक्टर के रूप में काम किया.