अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. ट्रंप के जीत पर देश से लेकर विदेश तक के लोगों ने उन्हें बधाई दी. लेकिन इसी बीच उनके विरोध में कुछ अमेरिकन युवतियों ने एक अजीबोगरीब आंदोलन चलाने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि जिन पुरुषों ने ट्रंप को वोट दिया है,वो उनसे न तो वह शादी करेंगी और न ही प्यार. उदारवादी समूह की इन लड़कियों ने यह ऐलान कम से कम अगले 4 साल तक के लिए किया है.
न डेटिंग न संबंध
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की हार के बाद से “4बी आंदोलन” में ऐसी लिबरल युवतियों की रुचि बढ़ गई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो जारी करते हुए इसके 4बी को साझा किया है. इसें ” कोई सेक्स नहीं, कोई डेटिंग और शादी नहीं साथ ही पुरुषों के साथ बच्चे पैदा नहीं करने का वादा किया है, जो अगले चार साल तक जारी रहने वाला है. इस वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि एक युवा महिला ब्रह्मचारी रहने की प्रतिज्ञा करती है और दूसरों को अपने शरीर पर “संप्रभुता का प्रयोग” करने के लिए डेटिंग ऐप्स हटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.