गरियाबंद व मैनपुर ,भाटापारा, सिमगा में डाले जाएंगे वोट
गरियाबंद-मैनपुर त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत गरियाबंद एवं मैनपुर विकासखंड में सोमवार 17 फरवरी को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। साथ ही, पुलिस एवं जिला प्रशासन के समन्वय से सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जिससे मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
मतदान दल रवाना, सामग्री वितरण केंद्र स्थापित निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रविवार 16 फरवरी को मतदान अधिकारियों को आवश्यक चुनाव सामग्री प्रदान की गई, जिसके बाद वे अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। इसके लिए जनपद पंचायत गरियाबंद एवं मैनपुर परिसरों में सामग्री वितरण एवं वापसी केंद्र स्थापित किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदान संमाप्ति के बाद मतगणना संबंधित मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल सभी दलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। मतदाताओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
दूसरे चरण का मतदान 20 व तीसरे का 23 फरवरी को
पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण के तहत 53 विकासखंडों में 17 फरवरी, दूसरे चरण के तहत 43 विकासखंडों में 20 फरवरी व तीसरे चरण के तहत 50 विकासखंडों में 23 फरवरी को मतदान होगा।
इस तरह होगा बैलेट पेपर का रंग
- जिला पंचायत सदस्य के लिए- गुलाबी
- जनपद पंचायत सदस्य के लिए- पीला
- सरपंच के लिए- नीला
- पंच के लिए- सफेद