Kerala के पहले BJP सांसद Suresh Gopi ने कहा है कि उन्होंने मंत्री पद मांगा ही नहीं था और अब वो इस पद से मुक्त होना चाहते हैं.!
केरल (Kerala) की एकमात्र लोकसभा सीट पर भाजपा को जीत मिली है. त्रिशूर सीट से फिल्म कलाकार और नेता सुरेश गोपी (Suresh Gopi) को जीत मिली है. 9 जून को जब PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तब कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इन्हीं मंत्रियों में से एक सुरेश गोपी भी हैं. उन्हें राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है कि गोपी मंत्री पद चाहते ही नहीं थे और अब वो इस पद से मुक्त होने की इच्छा रखते हैं.!
इंडिया टुडे से जुड़े शिबिमोल केजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक क्षेत्रीय चैनल से बात करते हुए सुरेश गोपी ने कहा है कि वो त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाएगा.!
क्यों छोड़ना चाहते हैं मंत्री पद?
सुरेश गोपी ने कहा है कि उन्होंने फिल्में साइन की हैं जिसमें उन्हें काम करना है. उन्होंने आगे कहा कि उनका मकसद सांसद के रूप में काम करना है. बकौल सुरेश गोपी, उन्होंने कुछ नहीं मांगा था, उन्होंने कहा था कि उन्हें इस पद की जरूरत नहीं है.
सुरेश गोपी ने बताया कि उनको त्रिशूर के मतदाताओं से कोई दिक्कत नहीं है, वो एक सांसद के रूप में क्षेत्र के लिए वास्तव में अच्छा काम करेंगे. भाजपा सांसद ने आगे कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करनी हैं.