जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी नित नए ऐलान कर रही है. 30 जनवरी को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नई स्कीम की घोषणा की. नाम है ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’. इस योजना के तहत चुनाव में आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को हर महीने ₹18,000 की सम्मान राशि दी जाएगी!.
केजरीवाल ने कहा कि हर घर के सुख-दुख में पुजारी की जरूरत होती है. लेकिन उन पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. ना ही पुजारी अपने परिवार पर पर्याप्त ध्यान दे पाते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए AAP उनके सम्मान में इस योजना को लेकर आई है. इस प्रेस कॉफ्रेंस में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज भी शामिल रहे.!