गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 2019 की हार का बदला ले लिया है. उन्होनें 5 लाख से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने हारे गढ़ पर फिर कब्जा जमा लिया.
विदिशा- संसदीय क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान 8,20,868 मतों से विजयी
गुना- केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 538612 वोटों से चुनाव जीते
ज्योतिरादित्य सिंधिया-919515
कंग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-380903 को मत मिले
इंदौर में BJP के शंकर लालवानी 10 लाख से अधिक वोटों से जीते, नोटा का मिले 2 लाख के करीब मत
गुना लोकसभा सीट पर भाजपा ने सांसद केपी यादव का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने कांग्रेस ने यादवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सिंधिया ने 2019 में गुना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। यहां भाजपा के केपी यादव ने उन्हें मात दी थी। इसके बाद 2020 में सिंधिया अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस बार सिंधिया अपनी खोई प्रतिष्ठा को हासिल करने के लिए चुनाव लड़ रहे है। गुना हाई-प्रोफाइल सीट को सिंधिया राजपरिवार का गढ़ माना जाता है। पिछली बार भाजपा प्रत्याशी केपी यादव को गुना-शिवपुरी सीट पर 6 लाख 14 हजार 49 वोट मिले थे। उन्होंने सवा लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी।