NHAI ने टोल टैक्स में 3-5 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है. नई दरें आज रात यानी रविवार की रात 12 बजे से लागू होंगी. बता दें कि टोल टैक्स में ये बढ़ोतरी अप्रैल महीने में ही होनी थी, लेकिन आम चुनाव की वजह से इस स्थगित कर दिया गया था!
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होते ही हाईवे पर यात्रियों को अपनी जेब थोड़ी टाइट करनी पड़ेगी. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है. NHAI ने टोल टैक्स में 3-5 फीसदी के इजाफे का ऐलान किया है. नई दरें आज रात यानी रविवार की रात 12 बजे से लागू होंगी. बता दें कि टोल टैक्स में ये बढ़ोतरी अप्रैल महीने में ही होनी थी, लेकिन आम चुनाव की वजह से इस स्थगित कर दिया गया था!
3 जून से नई दरें लागू
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, टोल टैक्स दरों में संशोधन किया जाएगा, जिसे चुनावों के दौरान रोक दिया गया था, नई दरें 3 जून से प्रभावी होंगी” उन्होंने आगे कहा कि टोल टैक्स में वृद्धि और ईंधन उत्पादों पर टैक्स राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए भुगतान करने में मदद करते हैं, लेकिन विपक्षी दल और कई मोटर चालक शुल्क में वार्षिक वृद्धि की आलोचना करते हैं, उनका कहना है कि इससे आवश्यक वस्तुओं की परिवहन लागत बढ़ जाती है और यात्रियों पर बोझ पड़ता है. हालांकि आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स और अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड जैसे उच्च ऑपरेटरों को टोल वृद्धि से लाभ होगा.!
इतने फीसदी की हुई बढ़ोतरी
बता दें कि हर साल महंगाई के अनुरूप टोल टैक्स में संशोधन किया जाता है. टोल टैक्स संचालकों ने 1,100 टोल प्लाजा पर 3% से 5% की बढ़ोतरी का नोटिस चस्पा किया है. मालूम हो कि भारत ने पिछले एक दशक में नेशनल हाईवे के विस्तार के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 146,000 किलोमीटर है, जो दूसरा सबसे बड़ा ग्लोबल रोड नेटवर्क है.!सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2018/19 में 252 बिलियन से 2022/23 वित्तीय वर्ष में टोल कलेक्शन बढ़कर 540 बिलियन रुपये ($6.5 बिलियन) से अधिक हो गया था, जिसमें सड़क यातायात में वृद्धि के साथ-साथ टोल प्लाजा और शुल्कों की संख्या में वृद्धि से मदद मिली!.!
गौरतलब है कि मेरठ बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स बढ़ाए जाने के बाद सबसे कम 45 रुपये और सबसे ज्यादा 295 रुपये टैक्स चूकना पड़ेगा. जबकि दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे ज्यादा 890 टैक्स देना होगा. कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्लाजा में 55 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 40 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे!.