छत्तीसगढ़ :आज सुबह से बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। तीनों जिलों से 1250 से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले हैं। दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग चल रही है।
गुरुवार को नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन जिलों के डीआरजी, बस्तर फाइटर और एसटीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। घटनास्थल पर रूक-रूक कर लगातार फायरिंग हो रही है।
बूझमाड़ में हार्डकोर नक्सलियों की सूचना पर दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल का संयुक्त दल सर्च ऑपरेशन
पर निकला था। सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से रूर्क-रूक कर फायरिंग चल रही. है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में काफी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।