Lashkar-e-Taiba का आतंकी Abdul Rahman Makki, हाफिज सईद का रिश्तेदार था. वो लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट को भी लीड करता था!
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. इंडिया टुडे इनपुट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर में मक्की की मौत हार्ट अटैक से हुई है. वो 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था और भारत में वांटेड था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था. उसकी यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी गई थी.
26/11 अटैक में सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी. जवाबी कार्रवाई में 9 आतंकवादी भी मारे गए थे. एक आतंकवादी आमिर अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा गया था. बाद में उसको फांसी दे दी गई. मक्की इस हमले के सबसे बड़े मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार था. वो लश्कर-ए-तैयबा में टेरर फंडिग का काम देखता था. वो लश्कर के फॉरेन रिलेशन डिपार्टमेंट को भी लीड करता था.!
अब्दुल रहमान लश्कर की पॉलिटिकल विंग जमात-उद-दावा (JUD) का भी सदस्य था. JUD के अनुसार, मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था. उसे लाहौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था!