रायपुर। एम्स में पदस्थ प्रशासनिक सहायक ने पार्ट टाइम डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर उलझाकर चार लाख रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड होने की रिपोर्ट कबीरनगर थाने में लिखाई है। पुलिस ने बताया कि शुभम श्रीवास्तव 34 वर्ष की रिपोर्ट पर जांच शुरु कर दी गई है। घटना 27 से 30 अक्टूबर 23 के मध्य हुई है। साइबर ठगों ने पार्ट टाइम डिजिटल मार्केटिंग का प्रस्ताव वॉट्सएप पर भेजा और यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करके टास्क पूरा करने पर रुपए मिलने का झांसा दिया। शुरु में उन्हें 150-150 रुपए भेजा गया। इसके बाद ज्यादा कमाई की बात कहते हुए उनसे रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए। इसी तरह पार्ट टाइम जॉब और घर बैठे कमाई का झांसा देकर कमल विहार सेक्टर छह निवासी युवराज पिस्दा नामक युवक ने साढ़े सात लाख की ठगी की रिपोर्ट मुजगहन थाने में लिखाई है। उनके साथ वारदात 3 से 19 मई की बीच हुई है।