कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड, मध्य प्रदेश को नोटिस जारी किया है!
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों पर उनके मालिकों का नाम लिखने का आदेश दिया था. इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं (Nameplate Controversy Supreme Court). सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा रूट पर सभी दुकानों के नेमप्लेट लगाने के राज्य सरकारों के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. इस आदेश के बाद लल्लनटॉप की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची. वहां मुस्लिम समुदाय दुकानदारों से यूपी सरकार के आदेश और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बातचीत की!